Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – नवलगढ़ में चोरों ने बंद पड़ी हवेली को बनाया अपना निशाना

चार कमरों का ताला तोड़ चोरो ने लाखों का सामान किया चोरी

मकान मालिक के आने के बाद ही पता चलेगा चोरी हुए सामान का

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे के वार्ड 24 में परसरामपुरिया हवेली के पास स्थित सत्यनारायण पनलावावाला के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपए का माल चुरा लिया। चोरी की सूचना पर सोमवार की देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी जुटाई। आज मकान मालिक के आने पर ही चोरी की रिपोर्ट दी जाएगी और चोरी हुए सामान का पता चल पाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक सत्यनारायण पनलावावाला अपने बेटे के पास झालावाड़ रहते है। सत्यनारायण के भाई दूसरी जगह रहते है। करीब डेढ़-दो माह से पवन व्यास इस मकान की सार-संभाल कर रहे है। पवन व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मकान संभालने के लिए आए थे, तब सब कुछ ठीक था। देर शाम वे मकान संभालने के लिए आए, तब मकान का मुख्य गेट अंदर से बंद था, इसके बाद सीढ़ियों के सहारे मकान के अंदर पहुंचे, चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान चार कमरों का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरा हुआ पड़ा था, जिस तरह से सामान बिखरा पड़ा है, उससे लग रहा है कि चोरों ने काफी माल पर हाथ साफ किया है, गहनों के डिब्बे भी खाली पड़े हुए थे, बिखरे हुए सामान से अंदाजा लगाया जा रहा कि चोरों ने बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।