Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में एसपी से लगाई गुहार, सुल्ताना के ही युवक पर है आरोप

सुल्ताना कस्बे के विवाहिता के परिजनों एवं सोनी समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

युवक रमेश उर्फ़ कालू पर विवाहिता को बच्चे के साथ बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सुल्ताना कस्बे से विवाहिता को बच्चे के साथ बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के परिजनों एवं सोनी समाज के लोगों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विवाहिता और बच्चे की तलाशी बरामदगी तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। विवाहिता के परिजनों ने बताया कि कन्हैया लाल सोनी निवासी सुल्ताना की पत्नी राजेशी को रमेश उर्फ़ कालू पुत्र सज्जन कुमार बीरजुका निवासी सुल्ताना बहला-फुसलाकर बच्चे के साथ लेकर गायब हो गया है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता अपने बच्चे ईशु उम्र 4 साल को स्कूल छोड़ने के लिए कह कर घर से निकली थी। जब वापस घर नहीं आई तो स्कूल में भी पता किया स्कूल वालों का कहना था कि यहां पर वह नहीं आई। सभी जगह तलाश करने के बाद भी नहीं मिली तो शाम को जानकारी मिली कि रमेश उर्फ कालू पुत्र सज्जन कुमार बीरजुका उसको बहला-फुसलाकर बच्चे के साथ लेकर गायब हो गया है। परिजनों ने बताया कि चिड़ावा पुलिस थाने में हमने इसकी रिपोर्ट भी दे दी थी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते आज हम जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाने के लिए आए हैं। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता के पति को सदमा लगा जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया जिसको इलाज के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।