Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बबलू चौधरी की सम्मान सभा में करणी सेना जिलाध्यक्ष ने बताया ब्याह और चुनाव को एक जैसा जानिए क्यों

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी का साफा पहनाकर किया सम्मान

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर किया सम्मान सभा को सम्बोधित

झुंझुनू, करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह तोलियासर के सानिध्य मे करणी सेना के कार्यक्रताओं ने भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर करणी सेना जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह तोलियासर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव और शादी विवाह का कार्यक्रम एक जैसा होता है जिस प्रकार से शादी में एक ठिकाना चुना जाता है वैसे ही भाजपा ने बबलू चौधरी को अपना प्रत्याशी चुन लिया है। शादी में भी नाराजगी देखने को मिलती है लेकिन उनको भी रिश्तेदारों द्वारा मना लिया जाता है। वहीं उन्होंने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को भाजपा के प्रत्याशी को जीताने का आह्वान किया। इस दौरान सौरभ सिंह, शुभम तोगडिया, पुलकित,हेमन्त, सचिन,संदीप राणा,शक्ति सिंह, प्रदीप राणा,अमित,दशरथसिंह सहित सैकडों कार्यक्रताओं के द्धारा लगाये गये नारो से सभा स्थल गुंजने लगा। वही सभा मे भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी ने करणी सेना के सैकड़ों पदाधिकारीयो का माल्यार्पण व भाजपा पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। भाजपा नेता सतीश गजराज द्व्रारा भी सम्मान समारोह सभा को सम्बोधित किया गया ।