Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – झुंझुनू जिले के इस गांव में बंदरों के झुंड ने करवाए ग्रामीणों के हाथ ऊपर, खड़ा हुआ सवाल बचाएगा कौन ?

डूमोली खुर्द में बंदरों के झुंड ने मचाया आतंक, वन विभाग ने झाड़ा पल्ला

पिछले 15 दिनों से दर्जन भर लोगों को किया घायल

ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना, मिला जवाब बंदर पकड़ना हमारा काम नहीं

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बुहाना तहसील के डूमोली खुर्द गांव में बंदरों के एक झुंड ने पिछले 15 दिनों से आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों में बंदरों ने लगभग दर्जन भर लोगों को काट भी लिया है। जिससे ग्रामीणों मे बन्दरो का खौफ बढ़ता जा रहा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों का झुंड खाने पीने की चीजों के साथ लोगों के कपड़े भी उठा कर ले जाता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को इसकी सूचना दी तो उनको बताया गया कि बंदर पकड़ना हमारा काम नहीं है। ग्राम पंचायत का काम है या फिर एसडीएम को कहो। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले भूपेन्द्र सिंह, सुशील कुमार,गुगनराम, राकेश कुमार सहीराम,सुरेन्द्र, लीलाधर,ओमप्रकाश, नरेश रोशनलाल,बिल्लू,नरेश, बनवारीलाल सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।