Video News – झुंझुनू में लगा जाम, यातायात व्यवस्था आधे घंटे रही ठप्प

मौके पर एक भी यातायात पुलिस कर्मी तैनात नहीं, नागरिकों ने संभाली कमान

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के गुढा मोड़ परआज सुबह 11:15 बजे के आसपास बुरी तरह से जाम लग गया। जाम इतना भयंकर था कि चारों तरफ से ही आने वाली सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई और जाम में दो एंबुलेंस भी फस गई। इस दौरान गुढ़ा मोड़ पर एक भी यातायात पुलिस कर्मी नजर नहीं आया जिसके चलते आम नागरिकों ने ही यातायात को सुचारु करने की कमान संभाली और काफी मशक्कत के बाद दो नंबर रोड की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया गया। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों द्वारा अव्यवस्थित रूप से गाड़ियां फंसा दी गई जिसके चलते ही यह जाम की समस्या बनी है क्योंकि मौके पर कोई भी यातायात पुलिस कर्मी तैनात नहीं था। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुढ़ा मोड़ शहर का व्यस्ततम इलाका है और यहां पर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण भी एक समस्या है जिसके चलते यह सड़क मार्ग सकड़ा हो गया है। वहीं स्थानीय दुकानदारों की माने तो आए दिन ही ऐसे हालात गुढ़ा मोड़ पर देखने को मिलते हैं। वही समाचार लिखे जाने तक किसी भी यातायात कर्मी या पुलिस प्रशासन ने यातायात सुचारु व्यवस्था करवाने की सुध नहीं ली जिसके चलते आम नागरिक ही यातायात व्यवस्थित करते हुए देखे गए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू