Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : सरकार के कैबिनेट मंत्री को नहीं पता खेल यूनिवर्सिटी कहां खुलेगी

झुंझुनू में भारतीय जनता पार्टी की प्रेस वार्ता में किया गया सवाल

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू द्वारा आज मीडिया सेंटर का लावरेश्वर महादेव मंदिर गेस्टहाउस में उद्घाटन किया गया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। अपनी तरफ से तो मंत्री ने लंबी चौड़ी बात मीडिया के सामने रखी लेकिन पत्रकार द्वारा सीधा सा सवाल किया गया कि प्रदेश में खेल यूनिवर्सिटी कहां खुलेगी इसका मंत्री सीधा कोई भी जवाब नहीं दे पाए और पहले तो इधर-उधर की बातें घुमाते रहे। फिर एक बार दोबारा से पूछा गया कि सीधा सा सवाल है खेल यूनिवर्सिटी किस जिले में खुलेगी तो उनका कहना था कि इस चीज का मुझे पूरा नॉलेज नहीं है। वही इसके बाद सीधे सवाल का सीधा जवाब भी नहीं मिलने पर पत्रकारों ने ज्यादा सवाल करना भी उचित नहीं समझा। हालांकि इसके बाद मीडिया कर्मियों में यह चर्चा जरूर चलती रही कि हो सकता है मंत्री महोदय को अच्छी तरह पता है कि प्रदेश में खेल यूनिवर्सिटी कहां पर खुलेगी लेकिन चूकि झुंझुनू में अब विधानसभा उपचुनाव चल रहे हैं जिसके चलते उन्होंने इसका रहस्योद्घाटन नहीं किया क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि झुंझुनू से खेल यूनिवर्सिटी का जाना तय हो चुका है। वहीं जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति और मीडिया को लेकर मंत्री सुमित गोदारा ने क्या कहा यह भी सुनिए –