Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू बीड हादसा : पति पत्नी के शव परिजनों को सौंपे

बीड़ चैक पोस्ट से आगे मठ के नजदीक हादसा

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, बगड़ के एक होटल में खाना खाने जा रहे थे

झुंझुनू, कल देर रात बगड़ रोड पर बीड चैक से आगे सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत हो गई थी जिसमे एक 6 साल का बच्चा भी घायल हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 51 मोतीसिंह की ढाणी निवासी विकास सैनी (29) पुत्र बिहारीलाल सैनी अपनी पत्नी प्रियंका सैनी (25) व परिवार में राकेश सैनी के छह साल के पुत्र गीतांश के साथ स्कूटी पर सवार होकर बगड़ के एक होटल में खाना खाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान  बीड़ चैक पोस्ट से आगे मठ के नजदीक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से पति-पत्नी व बच्चा घायल हो गया। तीनों को घायल होने पर बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पति विकास व उसकी पत्नी प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। जबकि छह साल के बच्चे गीतांश का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही जानकारी के अनुसार परिवार के छह सदस्य एक बाइक व एक स्कूटी से रवाना होकर बगड़ रोड पर एक होटल में खाना खाने जा रहे थे। इनमें राकेश, उसकी पत्नी व एक चार साल की बेटी बाइक पर थे। जबकि मृतक विकास, उसकी पत्नी प्रियंका व राकेश का बेटा गीतांश स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान बीड़ चैक पोस्ट के आगे मठ के नजदीक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे विकास और प्रियंका की मौत हो गई। जबकि गीतांश घायल हो गया।