Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिला कलेक्टर कुड़ी को लेनी पड़ी चौथी कक्षा के छात्रों की क्लास

घरडाना खुर्द में जिला कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया पाठ

ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे कलेक्टर

झुंझुनू, अभी तक आप झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को एक अच्छे प्रशासक के रूप में ही जानते हैं वही ज्यादातर लोगों का मानना है कि एक आईएएस प्रशासनिक अधिकारी के रूप में इनको मंत्रियों के साथ काम करने का एक लंबा अनुभव प्राप्त है लेकिन आज हम आपको झुंझुनू जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की टीचिंग करवाने की स्किल से रूबरू करवाएंगे। जिसमें उन्होंने एक प्रशिक्षित टीचर की तरह सधे हुए शब्दों में चौथी पांचवी क्लास के बच्चों को पाठ पढ़ाया। पाठ पढ़ाते वक्त एक पल के लिए भी ऐसे नहीं लगा कि वह जिले के कलेक्टर हैं बल्कि एक प्रशिक्षित अध्यापक के रूप में ही उनकी टीचिंग स्किल भी उभर कर सामने आई। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक झुंझुनू जिला कलक्टर जहां दौरों में कम और काम में ज्यादा विश्वास करते हैं लेकिन जब दौरे पर निकलते हैं तो वह किसी फिल्ड में भी तह तक पहुंचने की काबिलियत भी रखते हैं। इसका नजारा झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द के विद्यालय में देखने को मिला। झुंझुनू जिले के घरडाना खुर्द में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने स्कूल में टीचर बनते हुए चौथी कक्षा के छात्रों की क्लास ली और पढ़ाया तथा पांचवी कक्षा के बच्चों के बौद्धिक विकास की जानकारी लेते हुए छात्रो से प्रश्न भी पूछे। दरअसल जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की जन सुनवाई के लिए पहुंचे थे। वहीं पर महात्मा गांधी भवन के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया कथा मनरेगा द्वारा गांव में निर्माणाधीन आधुनिक गार्डन का अवलोकन कर विकास कार्य के बारे में जानकारी ली। जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव एसएमएस अस्पताल के एडिशनल सुप्रिडेंट्स डॉ रणधीर सिंह राव शिक्षाविद विजयपाल रोहिताश राव सरजीत राव पंचायत सदस्य हवा सिंह रिछपाल देवकरण महेंद्र महताब प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान सिंघाना पंचायत समिति विकास अधिकारी मानसिंह अतिरिक्त विकास अधिकारी दारा सिंह पटवारी नरेश सरपंच उम्में सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।