Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिला कलक्टर की गाडी दुर्घटनाग्रस्त

सड़क दुर्घना में घायल लोगों से सिंघाना के अस्पताल में मिलने के बाद लौट रही थी झुंझुनू

झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल का राजकीय वाहन सोमवार को सिंघाना से झुंझुनू वापस लोटते समय सिंघाना के पास ढाणी हुक्मा के नजदीक एक क्रुजर गाडी के अचानक गलत साईड में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय गाड़ी में स्वयं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, निजी सहायक विपिन चौधरी, गनमैन सचिन, वाहन चालक विरेन्द्र सवार थे जो सभी सकुशल थे। जिन्हें फिर अन्य गाड़ी से झुंझुनू पहुंचाया गया। गौरतलब है कि जिला कलक्टर जिले के सिंघाना के नजदीक मिनी बस एवं स्क्रोपियों गाड़ी की सड़क दुर्घना में घायल लोगों से सिंघाना अस्पताल में मिलने के बाद वापस झुंझुनू लौट रही थी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू जिले की सड़कों पर बिना यातायात नियमों के पालन के सरपट दौड़ते रहते हैं वाहन लेकिन यातायात व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारों का इस तरफ नहीं जाता है कभी भी ध्यान। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू