Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने किया दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार

झुंझुनू जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिला ने दर्ज करवाया था मुकदमा

कोतवाली पुलिस ने आरोपी पवन उर्फ टिल्लू निवासी धतरवाला का बास तन ओजटू को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू थाना कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू जिले की ग्रामीण क्षेत्र की पीड़ित महिला ने अपनी सास के साथ उपस्थित होकर 13 अप्रैल 2022 को मुकदमा दर्ज करवाया था कि दिसंबर 2021 में किसान कॉलोनी के मकान में वह किराए पर रहती थी। आरोपी पवन उर्फ टिल्लू निवासी धतरवाला का बास तन ओजटू मेरे घर पर आ गया उस समय मेरे पति व सास घर पर नहीं थे। पवन उर्फ टिल्लू ने मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने लोक लाज के चलते यह बात किसी को नहीं बताई। आरोपी पीड़िता को लगातार परेशान कर रहा था जिस पर 13 अप्रैल 2022 को पीड़िता ने यह प्रकरण दर्ज करवाया। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पवन उर्फ टिल्लू निवासी धतरवाला का बास तन ओजटू को गिरफ्तार किया गया है जिसको न्यायालय में पेश किया जाएगा।