Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – सेकंड ग्रेड परीक्षा में झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मुन्ना भाई, एसपी कच्छावा ने दी जानकारी

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 देते हुए फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

झुंझुनू कोतवाली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

झुंझुनू, प्रदेश में चल रही वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में आज झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि सुंदरम विद्या विहार विद्यालय शिव कॉलोनी झुंझुनू में फर्जी परीक्षार्थी किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा है। इस सूचना पर टीम सुंदरम विद्या विहार शिव कॉलोनी पहुंची। जहां पर जांच की गई तो परीक्षा में अजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार श्रेणी एसटी निवासी चैनपुरा तहसील मलसीसर जिला झुंझुनू के स्थान पर संदीप पुत्र किशनलाल जाति जाट निवासी धांगड़ा थाना सिधमुख जिला चूरू परीक्षा देता पाया गया। जिसका आधार कार्ड पूछा गया तो अजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार आधार कार्ड और वोटर कार्ड पेश किया। संदीप कुमार पुत्र किशनलाल छल पूर्वक दूसरे परीक्षार्थी अजय कुमार के स्थान पर परीक्षा देता हुआ पाया गया जिस पर मामला दर्ज दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। झुंझुनू कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरम विद्या विहार विद्यालय शिव कॉलोनी झुंझुनू की प्रधानाचार्य व केंद्र अधीक्षक ने संदीप पुत्र किशनलाल जाति जाट जिला चूरू के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है जिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस पूरे मामले की जांच झुंझुनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह कर रहे हैं। वही परीक्षार्थी अजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार श्रेणी एसटी निवासी चैनपुरा तहसील मलसीसर की तलाश हेतु मलसीसर धनुरी की पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। वही प्रतियोगी परीक्षा में संदीप जाट किस उद्देश्य प्रलोभन के लिए फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा था तथा यह किसी नकल माफिया के संपर्क में है या किसी गिरोह के हिसारे पर यह अपराध कर रहा था इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।