Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – गाड़ी व रूपये लूटने के मामले में झुंझुनू पुलिस ने महज दस घंटे में हासिल की सफलता

आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी और हथियार बरामद

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की पुलिस थाना पचेरी कलां टीम ने स्विफ्ट गाड़ी व 16000 रुपए लूटने के मामले में महज 10 घंटे में ही बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार किया ही वही उनके पास से गाड़ी और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा जयपुर में गाड़ी किराए कर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपीगण परिवादी को बंधक बनाकर गाड़ी व रुपए छीनकर हो गए थे फरार। पुलिस थाना पचेरीकंला को घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना मेहाड़ा जिला नीमकाथाना के गांव टीबा बसई की रोही में पीछा कर आरोपियो को किया दस्तयाब।

27-11-2024 को जरीये दुरभाष सुचना मिली की भालोठ पानी की टंकी के पास सुचनकर्ता संतराम पुत्र बंसराम जाती मीणा उम्र 26 साल निवासी पदमपुरा थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी की स्वीफट डिजायर गाड़ी छिनकर ले गयें व सुचनकर्ता को वही पटक गये व परिवादी संतराम की रिपोर्ट प्राप्त हुई की मेरे पास डिजायर गाड़ी नंबर RJ 14 TF 5560 है मैं यह गाड़ी किराए पर चलाता हूं। रात्रि 2:00 बजे मैं दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर के पास मेरी गाड़ी में बैठा था तब मेरे पास तीन युवक आए और मेरे से नारनौल छोड़ने को कहा तो मैं उनसे उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम संजय पुत्र महावीर प्रसाद जाति गुर्जर निवासी बागोत रोहित पुत्र मनोज अहीर निवासी कोरियावास तथा तीसरे ने अपना नाम परमजीत पुत्र डूंगरमल गुर्जर निवासी बागोत होना बताया और उन्होंने मेरे को नारनौल के पास 4- 5 गांव में छोड़ने को कहा जब हम नारनौल के पास पहुंचे तब एक गांव के पास रास्ता जाता है तब रोड पर गाड़ी रुकवा कर संजय ने मेरी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया और मेरे को ड्राइवर सीट से नीचे उतरकर पीछे की तरफ बैठा दिया और मेरी आंखों पर पट्टी कपड़ा बांध दिया और गाड़ी को रोहित चलाने लग गया इसके बाद मेरे को उन्होंने भालोठ गांव के पास खेतों में रोड पर पटक कर मेरी गाड़ी लेकर भाग गए। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये नामजद आरोपीगण की तलाश हेतु अलग अलग टीम गठित कर आरोपीयो की तलाश हरियाणा नारनौल सीमा व थाना ईलाका मेहाड़ा के ग्राम गोरीर, डोसी, ठाठवाड़ी , बसई नदी मे पिछा कर रोही टीबा बसई में मुलजिमान परमजीत ऊर्फ मोनु ऊर्फ फाण्डा पुत्र डुगरमल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बाघोत थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ , संजयसिह ऊर्फ मोनु पुत्र महावीरप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बाघोत थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ , रोहित ऊर्फ रवी पुत्र मनोज कुमार ऊर्फ मामन जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी कोरियावास थाना सदर नारनौल जिला महेन्द्रगढ. को गिरफ्तार किया गया व कब्जे से स्वीफट गाड़ी व एक देशी कटटा बरामद किया गया आरोपीयो से अनुसंधान जारी है । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू