Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – गबन करने वाले राशन डीलर को झुंझुनू पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इसके साथ ही देखिये आज झुंझुनू पुलिस द्वारा की गई अन्य कार्रवाई

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने राशन के समान का गबन करने वाले राशन डीलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के अनुसार परिवादी विकास महला पुत्र सुमेर महला निवासी सेजा की ढाणी थाना सदर झुंझुनू हाल प्रवर्तन अधिकारी बुहाना ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि गांव हीरवा में राशन डीलर अजय सिंह पुत्र कमल जाति मेघवाल निवासी हीरवा पुलिस थाना सिंघाना जिला झुंझुनू के द्वारा सरकारी सामान गेहूं 70 क्विंटल 91 किलोग्राम व 9 क्विंटल 70 किलो दाल, केरोसिनी 6462 लीटर सहित अन्य सामान गबन किया है। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। प्रकरण में 1 महीने से ज्यादा फरार चल रहे आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था। वहीं पुलिस थाना धनुरी ने अवैध शराब बेचैन करने पर आरोपी विनोद कुमार निवासी लादूसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब की है। पुलिस थाना सिंघाना ने मारपीट कर डरा धमकाकर जबरदस्ती सहमति करवाने व अपहरण करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और अपहरण में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जप्त किया गया है। सिंघाना थाना पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि मैं मेरी बच्ची व बेटा खाना खाकर हमारी दुकान में सो रहे थे। रात को हमारा गेट तोड़कर अंदर आकर हमारे साथ मारपीट की गई। हमसे झूठ बयान लिखवाए गए व वीडियो बनवाई और हमें बेरहमी से मरने लगे उनका नाम अशोक, राजेश, केदारनाथ ने हमें लातों से हमारे घर के अंदर मारा और हमारे साथ बदसलूकी गई। हमारे सिर में डंडों व रोड से मारा गया हमें जान से मारने की धमकी दी गई और अशोक ने पैरों पर रॉड मारकर पैर तोड़ दिए व बाल खींचकर उनके सर पर डंडों से मारकर केदारनाथ ने और फिर मेरी बहन व मेरे को थप्पड़ से मारा गया फिर हमें अधमरी बेहोशी की हालत में और मेरी बहन व मेरे को गाड़ी में डालकर किडनैप करके चूरू ले गए और हमें खत्म करने की बात की और गाड़ी में डालकर अस्पताल में लेकर गए हमारे को वहां पर कहा चुपचाप इलाज कर लो वरना तेरी बेटी और तुझे खत्म कर दूंगा। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और अनुसंधान के बाद तीनो मुलजिमो अशोक कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी सिंघाना, केदारनाथ पुत्र प्रभाती लाल निवासी सिंघाना, राजेश कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी सिंघाना को गिरफ्तार किया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू