Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियारों की बड़ी खेप, तीन गिरफ्तार

5 अवैध देसी कट्टे जिंदा कारतूस सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सुरजगढ़ पुलिस और DST टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

झुंझुनू, एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में लगातार झुंझुनू पुलिस बेहतर काम कर रही है आज इसी के क्रम में सूरजगढ़ और DST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सूरजगढ़ मोड़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच अवैध देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दो आरोपियों पर विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं जबकि एक आरोपी सचिन जिसका यह पहला मुकदमा है। गिरफ्तार आरोपी आकाश उर्फ शूटर, मुकेश बराला, सचिन चौधरी तीनों ही झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं । पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि यह हथियार कहां से लेकर आए और कहां पर सप्लाई करने वाले थे पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है।