Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ढाई किलो सोना लेकर रफूचक्कर हुए आरोपियों को झुंझुनू पुलिस ने दबौचा

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ के किढवाना गांव के निवासी है आरोपी भवानी सिंह और राजवीर

सोने की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के किढवाना गांव के दो आरोपी जोकि विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश की एक फर्म के ढाई किलो सोने के स्वर्ण आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए थे। इनको ढाई किलो सोने की पूरी बरामदगी के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सोने के अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड रुपए बताई जा रही है। एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई 2022 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से षड्यंत्र रच कर ढाई किलो सोने के स्वर्ण आभूषण लेकर दो आरोपी फरार हो गए थे जिनका विजयवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। आंध्र पुलिस की सूचना पर झुंझुनू पुलिस ने लगातार प्रयास और सूचनाएं संकलन करते हुए दोनों आरोपियों भवानी सिंह और राजवीर निवासी किढवाना को ढाई किलो सोने के आभूषणों के साथ पूरी बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी विजयवाड़ा में माताजी लॉजिस्टिक फर्म में काम कर रहे थे और 8 जुलाई को अन्य शहरों में सप्लाई देने के लिए निकले थे जोकि सोने का पैकेट लेकर फरार हुए थे। गिरफ्तार करने के उपरांत दोनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। फर्म के मालिक विजयवाड़ा निवासी सुनील कुमार सैनी ने विजयवाड़ा टाउन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर ने झुंझुनू एसपी से मदद मांगी थी जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर सारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।