Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनू पुलिस को मिली सफलता : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के भिवानी से किया गया गिरफ्तार, नाबालिग भी बरामद

झुंझुनू सदर थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू सदर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहरण की गई नाबालिग को भी बरामद किया है। पुलिस ने नाबालिग को हरियाणा के भिवानी जिले से दस्तयाब किया है। साथ ही पुलिस ने सूरजगढ़ थाना के स्यालू कलां निवासी सुरेश कुमार पुत्र दरिया सिंह को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने सदर थाना इलाका से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था। उसके बाद हरियाणा ले जाकर दुष्कर्म किया । इस संबंध में नाबालिग के परिजन की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी के खिलाफ सूरजगढ़ थाना में भी हत्या का प्रयास और अपहरण का मामला दर्ज है। आरोपी इन मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी सुरेश कुमार ने 4 सितम्बर को सदर थाना इलाका से रात को घर में सो रही नाबालिग बच्ची का अपहरण किया था। घटना के वक्त परिजन सो रहे थें। नींद खुलने पर बच्ची को तलाश किया तो बच्ची घर पर नहीं थी। परिजनों की ओर से बच्ची की आस पास के इलाको में तलाश की गई। उसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। जयपुर, बीकानेर, हरियाणा सहित अन्य शहरों में आरोपी की तलाश शुरू की। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। हरियाणा में अलग अलग स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को बच्ची की हरियाणा के भिवानी जिले में होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को बरामद कर लिया। उसके बाद आरोपी के आस पास के इलाको में तलाश की गई। सूचना मिलने पर आरोपी को भी दबोच लिया गया।