Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – हनीट्रेप मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में झुंझुनू पुलिस को मिली सफलता

पूर्व में दो महिलाओं सहित तीन को भिजवाया जा चूका है जेल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पुलिस थाना पचेरी कलां से जुड़े हनीट्रेप मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि थाना पचेरी कलां पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि मेरे मोबाईल पर फोन आया था एक लेडिज की आवाज आई और मेरे को कहा कि मैं आपको जानती है तो मेने कहा कि मै नहीं जानता हूँ इस प्रकार फोन कट गया उसको बाद दो-चार बार फोन आया। किसी ने बताया कि मेरे खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पचेरी कलां थाना मे दर्ज करवा दिया है मेरे को राजीनामा करना है तो पैसे देने होगे। राजीनामा करना है तो सात लाख रूपये लगेगा। तेरे को जेल भिजवायेगे। इस प्रकार ये लोग धोखाधड़ी पुर्वक मेरे को झूठे मुकदमे मे जेल भिजवाने का भय दिखाकर मुझसे साढे तीन लाख रूपये लेना चाहते है। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। बता दे कि प्रकरण में पुर्व मे नामजद आरोपिया तीजा देवी , नाथी देवी व हिम्मतसिह को अपराध प्रमाणित पाया जाने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चूका है। शेष आरोपी धुड़ाराम की तलाश हेतु टीम गठित की जाकर कोटपूतली रवाना कर आरोपी की तलाश की गई आरोपी धुडाराम पुत्र बख्तावर जाति बांवरीया उम्र 50 साल निवासी टापरी पुलिस थाना कोटपुतली को कोटपूतली से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया । वही आरोपी से पूछताछ जारी है । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू