Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – मां – बेटे के दोहरे हत्याकाण्ड का झुंझुनू पुलिस ने किया खुलासा

मर्डर के मास्टर माईण्ड आरोपी पवन कुमार झाझडिया को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां गांव में हुए मां बेटे के डबल मर्डर के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त पवन कुमार झाझडिया को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और मृतका जो अपने पास मोबाइल रखते थे। उसको ठीक करने या बेचने के हिसाब से आरोपी गया था पुलिस ने उसका पीछा करते हुए पूछताछ करती है और कैमरे चेक करती है तो उसमें पवन कुमार झाझडिया नजर आता है। जिस पर आरोपी से पूछताछ की जाती है। आरोपी ने कबूल किया है कि बदले की भावना के चलते ही उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। गांव में ईमित्र में चोरी हुई थी और पवन कुमार ने यह सोचकर अजय ऊर्फ छोटू और माया देवी की हत्या की कि उन्होंने ही उसके द्वारा की गई चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। इसका बदला लेने के लिए ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी खेती का काम करता है तथा घर पर ही रहता है। वहीं आरोपी का पुलिस रिमांड पर लिया जाकर आगे का अनुसंधान किया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू