Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अभिया की अवैध संपत्ति पर चलाया बुलडोजर







झुंझुनू पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में चला पीला पंजा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना थाने के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी अभय सिंह उर्फ अभिया की अवैध संपत्ति को आज बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की “ऑपरेशन वज्र प्रहार” के तहत पुलिस व प्रशासन ने गांव चितौसा मे हार्डकोर अपराधी की अवैध संपति पर यह कार्यवाही की है। एचएस पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट सहित कुल 25 प्रकरण दर्ज है। ध्वस्त की गई अवैध संपति व जमीन की अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये है । वही एस पी ने बताया कि मुल्जिमों व व्यक्ति के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की जिले में यह चौथी कार्यवाही है । जिले में हिस्ट्रीशीटर एवं अन्य आपराधिक तत्वों की सम्पति का आंकलन किया जा रहा है जिनके विरुद्ध भी भविष्य में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू