Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कीमत 30 लाख

अवैध शराब के 950 कार्टून जप्त, अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ पुलिस थाना व डीएसटी टीम झुंझुनू ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 30 लख रुपए बताया जा रहा है। वहीं जब्त किये गए वाहनों की कीमत भी 30 लख रुपए बताई गई है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने इस पूरी कार्रवाई का आज प्रेस वार्ता में खुलासा किया। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर कार्रवाई हेतु पुलिस थाना सूरजगढ़ एवं डीएसटी टीम दोनों द्वारा संयुक्त नाकाबंदी की गई थी, नाकाबंदी के दौरान ही इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करने के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें विजय कुमार निवासी कोटपूतली, मुकेश पुलिस थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू, विनोद कुमार निवासी कोटपूतली, विजेंद्र निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब सस्ते दामों में खरीद कर विधानसभा चुनाव के लिए भिजवाई जा रही हो। अभी इस मामले में पुलिस द्वारा अनुसन्धान किया जा रहा है।