Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू पुलिस ने दिया अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम

पुलिस थाना सूरजगढ़ व डीएसटी ने की संयुक्त बड़ी कार्यवाही

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पूरी कार्रवाई में दो देशी पिस्टल व सात जिन्दा कारतुस तथा 62380/- रूपये व स्वीफ्ट कार जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। झुंझुनू एस पी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपीयों से पूछताछ मे यह सामने आया है कि उनकी एक लूट व तीन हत्याएं करने की योजना थी। आरोपी योगेश उर्फ योगी व संदीप उर्फ दीपु उर्फ दीपक गंगापुर सिटी में फायरिंग के प्रकरण मे भी वांछित है। गिरफ्तार चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके विरूद्ध अलग अलग थानों में विभिन्न धाराओं में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के 44 प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में योगेश उर्फ योगी पुत्र सुरेश कुमार निवासी सूरजगढ़, संदीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक निवासी सूरजगढ़, सुमेर सिंह उर्फ शेरा निवासी जाखोद तथा अजय सैनी निवासी डाकला की ढाणी थाना उदयपुरवाटी शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में गिरफ्तार किया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू