Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू निवासी चोरी का आरोपी चूरू पुलिस की हिरासत से फरार

मामले में तस्दीक करवाने ले गये थे सिवानी आते वक्त रास्ते में चकम्मा देकर फरार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चोरी के आरोप में झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक सदर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। पुलिस हिरासत से आरोपी फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गये। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील झाझड़िया मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। हादसा उस समय हुआ जब सदर पुलिस चोरी के आरोपी युवक बुडाना झुंझुनूं निवासी राहुल उर्फ गुगनराम बाल्मिीकी को चोरी के किसी मामले में तस्दीक करवाने के लिए सिवानी लेकर गयी थी। जहां से वापिस आते समय रामसरा और होटल शक्ति पैलेसे के बीच आरोपी ने पेशाब करने का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि सदर पुलिस ने स्वामियों की ढाणी में चोरी करने के मामले में झुंझुनूं बुडाना निवासी राहुल उर्फ गुगनराम बाल्मिीकी को झुंझुनू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। जो चार दिन के पुलिस रिमांड पर था। जिसको सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह चोरी के किसी मामले में दूसरे आरोपी की तस्दीक करने के लिए सिवानी लेकर गये थे। वहां से वापिस आते समय रविवार देर रात रामसरा व होटल शक्ति पैलेसे के बीच राहुल उर्फ गुगनराम ने पेशाब करने की बात कहीं। जिसको गाड़ी से निचे उतारा गया। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं सदर थाना में आरोपी राहुल उर्फ गुगनराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट