Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – दीपावली की रोशनी में झिलमिलाया झुंझुनू

हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है प्रकाश पर्व दीपावली

झुंझुनू, प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर रोशनी में झिलमिलाता नजर आया झुंझुनू शहर। झुंझुनू शहर की मुख्य सड़कों पर स्थित बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर भी बिजली की लाइटिंग हर तरफ झिलमिलाती नजर आ रही थी। वही झुंझुनू के एक नंबर रोड पर डिवाइडर के ऊपर लगाए गए लाइटों के पोल पर तिरंगे की रोशनी दूर से बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी। वही सबसे ज्यादा रोशनी में आज झुंझुनू जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल झिलमिलाता हुआ नजर आया। बीडीके अस्पताल की पूरी बिल्डिंग मानो रोशनी से नहा गई हो। वही झुंझुनू कलेक्ट्रेट सर्किल, शहीद स्मारक और उसके आसपास बने हुए सभी सरकारी पार्कों में रोशनी ही रोशनी आज नजर आ रही थी। वहीं शहर में पटाखे की आवाज भी कानों में गूंजती हुई पड़ रही थी। हालांकि इस दौरान मंदिरों में ही मिट्टी के बने दीपक ही ज्यादा नजर आए। वही सामान्य रूप से ज्यादातर स्थानों पर बिजली के द्वारा की गई साज सज्जा ही ज्यादा नजर आई।