Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – न्यायिक कर्मचारी की मौत का मामला – न्याय नहीं मिलने तक चलता रहेगा संघर्ष

‘न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा को न्याय नहीं मिलने तक चलता रहेगा संघर्ष’

झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना आज छठे दिन भी जारी

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ झुंझुनू शाखा के बैनर तले चल रहा है धरना

झुंझुनू, न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध मौत के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ झुंझुनू शाखा के सुभाष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी सुभाष मेहरा की जो संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है उसकी एफ आई आर दर्ज की जाए और साथ ही निष्पक्ष जांच की जाए। वही हमारी मांग है कि उनके परिवार को 50 लाख रु का मुआवजा दिया जाए। साथ ही उनके किसी परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिससे कि उनका परिवार अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सके। वही उनका कहना था कि आज हमारे संघर्ष को छठवां दिन है अभी तक हमारी मांगे नहीं मानी गई हैं। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी हमारा संघर्ष जारी रहेगा और आगामी दिनों में आंदोलन और अधिक जोर पकड़ेगा। इस अवसर पर झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी संघ के लोग धरने पर उपस्थित रहे।