Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – महज 19 साल का युवक अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, पुकारा जाता था डॉक्टर के नाम से

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना पुलिस ने अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए अभियान के तहत एक और कार्रवाई करते हुए महज 19 साल के युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के कब्जे से 8 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चला रखा है उसी के तहत डीएसपी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में सिंघाना थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान जारी है अभियान के तहत मुखबीर जरिए सूचना मिली सिंघाना थाना क्षेत्र के जयमल का बास के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है टीम का गठन कर मय जाब्ते के साथ भैसावता कला से जयमल का बास की ओर गए तो मेन सड़क पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए। आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक दीपक उर्फ सूखा उर्फ डॉक्टर पुत्र बजरंग लाल निवासी पूहानिया को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही में हैंड कांस्टेबल सुभाष लांबा व कांस्टेबल सुरेंद्र काजला का विशेष योगदान रहा। पुलिस आरोपी युवक से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्यवाही में गठित टीम में थानाधिकारी भजना राम, उप निरीक्षक उमराव, सुभाष लांबा, सुशील कुमार,सुरेंद्र काजला, रणवीर व पृथ्वी सिंह रहे।

YouTube video