Video News – “जो राम को लाए है” गाने वाले कन्हैया मित्तल थामेंगे कांग्रेस का हाथ !

अपने सोशल मिडीया अकाउंट से कन्हैया मित्तल ने लाइव आकर किया वीडियो शेयर

नई दिल्ली/झुंझुनू, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएगे भजन को गाने वाले कन्हैया मित्तल जो हमेशा से सनातन और राम की बात ही करते हैं और भजन गायकी से जुड़े हुए हैं। आज उन्होंने खुद अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका कहना था कि आज सुबह मेरे पास एक मेरे मित्र का फोन आया था और मैंने उनको बताया कि हो सकता है मैं कांग्रेस में जा सकता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि सनातन की बात करने वाला एक ही दल ना हो, भाजपा से हमारा कोई मतभेद और मनभेद नहीं है। वही टिकट मुझे चाहिए होती तो मैं कुछ लोगों से बात कर ले आता लेकिन मेरी मित्रता सबसे है। मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा को वोट दो मैंने कहा जो राम और सनातन के लिए काम करें उसको वोट दो। उसके लिए हम कहीं पर भी बैठकर इस काम को कर सकते हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि वे अभी मेहंदीपुर बालाजी आए हुए। देखिए उन्होंने अपने इस वीडियो में आगे क्या कहा ….