Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – लाईन मैन को गर्दन काटने की धमकी देने वाले केड सरपंच रविराज सिंह को किया गिरफ्तार

तलवार से गर्दन काटने की धमकी एवं राजकार्य मे बाधा पहुंचाने पर किया गिरफ्तार

झुंझुनू, लाईन मैन को तलवार से गर्दन काटने की धमकी देने वाले केड सरपंच रविराज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 27 जनवरी को परिवादी भवानी सिंह पुत्र करणसिंह जाति राजपुत ने पुलिस थाना गुढ़ागौडजी मे उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की गई थी। इसमें बताया गया कि केड ग्राम में वाल्मिकी मौहल्ले मे केड ग्राम के सरपंच रविराज द्वारा ट्रांसफार्मर से अवैध तार लगाकर बिजली चोरी रोकने पर सरपंच रविराज सिंह द्वारा तलवार निकालकर गर्दन काटने की धमकी देने व राजकार्य मे बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया है । जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वर सिंह के जिम्मे की गई। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के आदेशानुसार 24-05-2024 को पत्रावली मे अग्रिम अनुसंधान करने हेतु पत्रावली दयाराम चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुन्झुनू को सुपुर्द की गई। पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं, की टीम द्वारा मुलजिम रविराज सिंह की तलाश हेतु सम्भावित स्थानो पर तलाश शुरू की गई। आरोपी ग्राम केड के सरपंच रविराज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी ग्राम केड पुलिस थाना गुडा को जयपुर झोटवाडा से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफतार किया गया। वही आरोपी से पूछताछ जारी है। वही बता दे कि 25 सितंबर की रात्रि करीब 9 बजे लाइन मैन के भाई पूर्व सैनिक खिंव सिंह और अभय सिंह छावसरी बस स्टैण्ड से घर की तरफ जा रहे थे। उनके पीछे स्कॉर्पियों और कैंपर गाड़ी आई। जिसमें केड सरपंच रविराज सिंह व 10 -12 लोग होना बताया गया था । जिन्होंने हॉकी , रॉड व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया था। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस संबंध में भी पीड़ित के छोटे भाई भूपेन्द्र सिंह राजपूत ने गुढ़़ागौड़जी में रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू