Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – भीषण आग में जिंदा जला मजदूर, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत

फिलहाल धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई चल रही है

उदयपुरवाटी पचलंगी ग्राम पंचायत में भीषण आग से संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जल गया मजदूर

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के पचलंगी ग्राम पंचायत में मंगलवार देर शाम एक दुकान में भीषण आग लगने से मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जलने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि राजस्थान के सीकर-झुंझुनू सीमा पर स्थित पचलंगी गांव में जिस दुकान में आग लगी उस दुकान से कुछ दूरी पर पानी की होद का निर्माण कर रहे मजदूर मृतक पप्पू राम सैनी पुत्र दौला राम उम्र 45 वर्ष निवासी ढाणी फिरासवाला काटलीपुरा नदी के पास तन पचलंगी में संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पचलंगी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई संत कुमार मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस थाना उदयपुरवाटी थाना कार्यवाहक रामदेव सिंह तथा उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी कार्यवाहक रामदेव सिंह ने बताया कि कल कल देर शाम को एक युवक के संदिग्ध अवस्था में जलने से मौत होने की सूचना मिली एवं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। जिसकी जांच पचलंगी चौकी इंचार्ज एएसआई संत कुमार को सौंपी गई है। जहां जिस दुकान में आग लगी है, उसकी पुलिस बारीकी से जांच करेगी। फिलहाल धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई चल रही है। इस दौरान सूचना पर उदयपुरवाटी एसडीएम राम सिंह राजावत, नवलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। मृतक पप्पू राम सैनी के शव का पंचनामा करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।