Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में फिर एक ऐतिहासिक हवेली भू माफ़ियों ने की खुर्द बुर्द : रात के अंधेरे में विरासत पर बुलडोजर

भाजपा नेता बोले भू माफ़ियो की नज़र अब पुरातन हवेलियों के बाद मंदिरों पर भी

झुंझुनू, रविवार रात्रि भू माफ़ियों द्वारा बिना अनुमति व प्रशासन की मिली भगत से एक और ऐतिहासिक पुरातन हवेली को मिट्टी में मिला दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए और विरोध दर्ज करवाते हुए भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने प्रशासन को चेताया है कि गत कांग्रेस सरकार में स्थानीय शहिदान चौक वार्ड 39 में ऐतिहासिक छ हवेलियों के नाम से मशहूर सैकड़ो वर्षों पुरानी भित्ति चित्रों से ओतप्रोत हवेलियों में से तीन हवेलियाँ पूर्व में नेताओं व प्रशासन की मिलीभगत से जमीदोज़ करदी गई थी । शेष बची तीन हवेलियों में से एक हवेली गत रविवार रात्रि भूमाफ़ियों व प्रशासन की मिलीभगत की भेंट चढ़ गई। भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि वे झुझुनू शहर के इतिहास व संस्कृति को नष्ट होते नहीं देख सकते।इस मामले को लेकर वे मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा व प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत से मिलकर इस में संलिप्तत अधिकारियों व भूमाफ़ियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करवाएँगे।शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार भू माफ़ियों के हौसले इतने बढ़गए कि पुरातन हवेली के साथ उसमें स्थित पुरातन हनुमान जी व ठाकुर जी के मंदिर जिनकी स्थापना किसी समय उन हवेलियों के मूल सेठों ने की थी को भी हवेली से पूर्व नष्ट किया गया है। ये अत्यंत गंभीर मामला है।शर्मा ने प्रशासन द्वारा भू माफ़ियों पर मुक़दमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही व उस हवेली को बिना अनुमति खुर्द बुर्द किए जाने से रोकने की अपील की है व उचित कार्यवाही नहीं करने पर अनशन व धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू