खिरोड़-बेरी सीमा पर पकड़ मे आया तेंदुआ, वन विभाग ने भी ली राहत की सांस
नवलगढ़ क्षेत्र में दो जनों सहित कई पशुओं को कर चुका है घायल तेंदुआ
झुंझुनू, झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के लोगो तथा वन विभाग की टीम ने 3 दिन बाद राहत की साँस ली है। 72 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने ट्रेक्यूलाइज कर तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद वन विभाग सहित क्षेत्र के ग्रामीणो ने भी राहत की सांस ली है। वन विभाग कर्मचारियों ने ग्रामीणों का भी सहयोग बताते हुए कहा कि आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा है अब तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। गौरतलब की पिछले 3 दिन से नवलगढ़ क्षेत्र में यह तेंदुआ घूम रहा है दो व्यक्तियों सहित कई पशुओं को घायल कर चुका था। तेंदुआ रात के अंधेरे में आसानी से शिकार करता है और करीब 20 से 25 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकता है।वन विभाग ने खेतड़ी क्षेत्र का बांसियाल और उदयपुरवाटी का मनसा माता कंजर्वेशन मे करीब दो दर्जन से ज्यादा तेंदुए बाहर से लाकर छोड़े गए हैं। वहीं इनके साथ जरख सहित छोटे-मोटे खतरनाक जानवर है ।उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था सहित आबादी क्षेत्र ना जा सके इसके लिए तारबंदी भी वन विभाग द्वारा की गई है इन्हीं क्षेत्रों से इस तेंदुए की मूवमेंट बताई जा रही है और खाने-पीने की तलाश में ये वहा से निकलकर आबादी क्षेत्र में आ गया।पिछले 1 साल से आबादी क्षेत्र मे जानवरों के रुख करने की बात सामने आ रही है और वहां पर कई पशुओं का शिकार किया है। जिसके चलते इन इलाकों में आज भी दहशत का माहौल रहता है ।