Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 8 पीएम बाद खुली मिली झुंझुनू में शराब की दुकान तो होगी सख्त कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी ने दी सख्त हिदायत

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय सहित जिले में अनेक स्थानों पर निर्धारित समय के बाद भी रात भर दुकान खुली मिलने की शिकायत लगातार सामने आ रही है। इस मामले को लेकर जब जिला आबकारी अधिकारी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि समय सीमा के बाद दुकान खुली मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो शराब ठेकेदार निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी इसको लेकर पहले भी जिले में मामले दर्ज किए गए हैं। वही उनका कहना था कि अवैध ब्रांच जैसी कोई चीज नहीं है यदि गोदाम है वह सिर्फ स्टोरेज के लिए है वहां पर शराब की बिक्री होती है तो कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब की बिक्री को लेकर जिले में लगातार कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी। वही उनका कहना था कि यदि शराब की दुकान देर तक खुलती है या अन्य कोई शिकायत है तो इसकी कंप्लेंट 181 संपर्क पोर्टल पर भी दर्ज करवाई जा सकती है वही आबकारी विभाग का भी टोल फ्री नंबर है उस पर भी कंप्लेंट दर्ज करवाई जा सकती है। शेखवाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू