Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – जीना है उतना जी ले दो चार दिन, बाद में तो….. झुंझुनू में दुकानदार को धमकी

गाड़ी में आए कुछ युवको ने झुंझुनू में दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी

धमकी देने के दौरान कुछ आरोपी युवक सीसीटीवी में हुए कैद

झुंझुनूंं, झुंझुनूंं शहर मे एक दुकानदार को जान से मारने की धमकी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक गाड़ी लेकर दुकानदार राजकुमार सहारण की दुकान पर आए और जान से मारने की धमकी दी । आरोपी युवक धमकी देते हुए सीसीटीवी मे भी दिखाई दे रहे हैं। पूरी घटना झुंझुनूं शहर की रोड़ नंबर 3 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बालाजी ट्रैक्टर पार्ट्स की है। दुकानदार राजकुमार सहारण को शनिवार शाम को 5:30 बजे के करीब एक गाड़ी में पांच सात लोग आए और धमकी देकर बोले चार-पांच दिन खा लो पी लो तुम्हारी जिंदगी इतनी ही है इस धमकी से परेशान होकर दुकानदार राजकुमार सहारण ने कोतवाली पुलिस में परिवाद दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दुकानदार डरा सहमा अपनी दुकान से बाहर नहीं निकल पा रहा, कुछ महीने पहले भी राजकुमार सहारण पर जानलेवा हमला हो चुका है उस हमले में बाल बाल उनकी जान बची थी, यह जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि पुलिस दोनों ही मामलो में कार्रवाई नहीं कर रही है । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू