Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – इनकी हिमाकत तो देखो….पुलिस के सिर पर मारी बोतल, छोड़ा खतरनाक कुत्ता

पुलिस पर हमला : सिर पर मारी बोतल, पुलिस पर छोड़ा पिटबुल डॉग

हथियार होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी मौके पर

झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे की कल देर रात की है घटना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे मे कल दबंगो द्वारा पुलिस पर ही हमला कर दिया गया और बड़ी हिमाकत दिखाते हुए पुलिस पर पिटबुल डॉग कुत्ता तक छोड़ दिया गया। इस पुरे घटनाक्रम में चार कांस्टेबल घायल हो गए। घटना कल देर रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी के निहाली चौक मे कस्बे के विक्रम गुर्जर के पास हथियार की सुचना मिलने पर पुलिस भरत सिंह बालापोता के घर पहुंची थी । वहा पर बाहर बैठे भरत सिंह के पुत्र सोंटू व विक्रम गुर्जर बियर पी रहे थे। जो पुलिस को देख कर पुलिस पर बोतल फैकी जो राजकुमार सिपाही के सर मे चोट आई। जैसे ही हल्ला हुआ तो भरत सिंह के घर वालों ने पुलिस पर पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। जिसने पुलिस पर हमला कर चार अन्य पुलिस कर्मियों को जगह जगह काट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुँचे सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने घायल पुलिस कर्मियों को बिरला अस्पताल मे भर्ती करवाया। सीआई ने बताया की जिस आरोपी सोंटू ने बोतल मारी थी वो मौके से फरार हो गया। वही बाद में घटना से जुड़े तीन – चार आरोपियों को पुलिस द्वारा राउंड अप किया गया है।