Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू की सड़क पर मची मुफ्त के दूध की लूट

हजारो लीटर क्षमता का दूध से भरा टैंकर पलटा, मौके पर मची दूध की लूट

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के मलसीसर थाना बाईपास के पास दूध से भरा हुआ टैंकर पलटा गया। टैंकर पलटने से सड़क पर दूध ही दूध हो गया। पूरी सड़क पर दूध से सफेद चादर बन गई। टैंकर पलटने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बाल्टी और केतली से दुग्ध इक्ठ्ठा करने लगे। टैंकर चालक पवन ने बताया कि दूध से भरा टैंकर लूणकरणसर से बहरोड जा रहा था। सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय हुआ हादसा। टैंकर में 18हजार 400 लीटर के करीब भरा दूध भरा हुआ था। झुंझुनू राजगढ़ स्टेट हाईवे का चल रहा था कार्य। साइड में खड्डा में होने की वजह से ये हादसा हुआ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आमजन को सड़क पर बिखरे दुग्ध को एकत्रित नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि दूध स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसके पीने से लोग बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। लेकिन लोग कहा मानने वाले थे उन्होंने मुफ्त में दूध की लूट में जमकर भागीदारी निभाई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू