Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – क्रेशर मालिक जयप्रकाश गावड़िया पर हुए हमले के मामले में एसपी से मुलाकात

गंभीर घायल का जयपुर अस्पताल में चल रहा है इलाज

विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने झुंझुनू एसपी श्याम सिंह से की मुलाकात

झुंझुनू, झुंझुनूं मे क्रेशर मालिक पर हुए जानलेवा हमले के मामले को लेकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर आज जिले के विभिन्न गांवो के ग्रामीणो ने झुंझुनू एसपी श्यामसिंह सिंह से मुलाकात की। पूर्व छात्र नेता सुशील मालसरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने प्रकरण मे जिन 8 बदमाशों को पकड़ा है उनमे कोई भी नामजद आरोपी नहीं है। नामजद आरोपियों को पुलिस जल्दी गिरफ्तार करें नहीं तो सर्व समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा। दरअसल इंडाली रोड़ अंडर पास के पास करीब एक दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडों से घर से झुंझुनूं शहर लौट रहे जयप्रकाश गावड़ीया पर हमला किया था। हमलै मे गावड़ीया गंभीर घायल हो गया था जिसका जयपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने करीब 8 बदमाशों को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया है दो कैंपर गाड़ी और एक सफारी गाड़ी को भी जप्त किया है ।