Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – तीन प्रमुख मांगो को लेकर मेघवाल समाज ने दिया जिला कलेक्ट्रेट पर धरना

मेघवाल समाज ने दिया जिला कलेक्ट्रेट पर धरना

मेघवाल समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोगों ने दिया धरना

फौजी अशोक मेघवाल के साथ घटित घटना, इस्लामपुर के हत्याकांड और काजड़ा नवोदय छात्र के साथ मारपीट पर कार्यवाही की प्रमुख मांग

झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज मेघवाल समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। मेघवाल समाज की तीन प्रमुख मांगे थी जिसमें फौजी अशोक मेघवाल के साथ घटित घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, इस्लामपुर के हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ रास्ता और मुआवजा देने की मांग, काजड़ा नवोदय छात्र के साथ मारपीट पर कार्यवाही करने की प्रमुख मांगी थी। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज समाज के विभिन्न संगठनों एवं लोग समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। गत दिनों चिड़ावा में फौजी अशोक मेघवाल के साथ हुई घटना में हम कार्रवाई की मांग करते हैं। इसके साथ ही काजड़ा में छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वही चंदेल ने बताया कि गत दिनों इस्लामपुर कस्बे में जो हत्याकांड हुआ था उसमें भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इन सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर आज हमने यह धरना प्रदर्शन किया है। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोगों ने भाग लिया और अनेक वक्ताओं ने धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार भी व्यक्त किए।