Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – यह कागज लाकर दे मंत्री गुढा तो पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी करेंगे स्वागत

मंत्री गुढ़ा यदि हमें एक कागज लाकर दे दे तो करेंगे उनका स्वागत – पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी

झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर किया नीमकाथाना में जाने का विरोध

मर जाएंगे नीमकाथाना नहीं जाएंगे, जय जय झुंझुनू के लगाए नारे

झुंझुनू, गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के लोगों ने आज झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर इकट्ठे होकर नीमकाथाना जिले में जोड़े जाने का विरोध करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सभा को संबोधित भी किया। इसके साथ ही जोरदार नारेबाजी भी। झुंझुनू जिले में रहने के समर्थन में संबोधित करने वाले लोगों का कहना था कि मर जाएंगे लेकिन नीमकाथाना जिले में नहीं जाएंगे। झुंझुनू जिला हमारी आन बान शान है यह वीरों की धरती है। इसके साथ ही जय जय झुंझुनू के नारे से आसमान को भी गुंजायमान कर दिया। वही इस अवसर पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि हम मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विश्वास के चलते ही 6 महीने बैठे रह गए। अब कैबिनेट में नीमकाथाना जिला बनने की बात स्पष्ट हो गई है। मंत्री गुढ़ा आंदोलन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं तो हमारी उनसे मांग है कि वह मुख्यमंत्री का लिखा हुआ सिर्फ एक कागज ही लाकर हमें दे दें हम इस आंदोलन को भी समाप्त कर देंगे और उनका स्वागत भी करेंगे। वही जब उनसे पूछा गया कि सरकार में आपके क्षेत्र से मंत्री है फिर भी आपको आंदोलन क्यों करना पड़ रहा है तो उनका कहना था कि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का गांव नीमकाथाना जिले में जा रहा है और वह भी उसी जिले में जाना चाहते हैं। वरना खंडेला विधायक ने घोषणा कर दी कि मेरे क्षेत्र की 1 इंच भूमि भी नीमकाथाना जिला में नहीं जाएगी जबकि हमारे यहां तो मंत्री है। वहीं पूर्व विधायक का कहना था कि हम ज्ञापन देने का काम तो सिर्फ सरकार तक जानकारी पहुंचाने के लिए कर रहे हैं यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो यह आंदोलन सड़कों पर चलेगा।