Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मंत्री राजेंद्र गुढा विरोधियो पर बोले – उदयपुरवाटी को गोचर समझ रखा है क्या ? गुढ़ा को बनाऊगा जिला !

अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को लिया आडे हाथो

नीम का थाना जिले में क्षेत्र को मिलने को लेकर भी कही अपनी बात

झुंझुनू, उदयपुरवाटी विधायक एवं सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढा ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उदयपुरवाटी को चरगाह या गोचर समझ रखा है क्या। चिड़ावा से पवन मावंडिया, खेतड़ी से संदीप सैनी, नवलगढ़ से रवि सैनी और शुभकरण चौधरी आ रहे हैं। बहुत से लोग आए और चले गए। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो हाल ही के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। उसमे मंत्री गुढ़ा यह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठेठ मारवाड़ी अंदाज में कहा कि अट्ठे ही जन्मा हूं। वही वर्तमान में नीमकाथाना जिले में क्षेत्र के शामिल होने के मामले पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुझे पता है इसकी लड़ाई कहां लड़नी है। इसके लिए राम लुभाया कमेटी बनाई गई है जो 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। आगे उन्होंने कहा कि मुझे ना होने वाले काम को करने में ही मजा आता है। गुढ़ा के लोगों से वादा करके जाता हूं आप लोगों ने आशीर्वाद बनाए रखा तो आने वाले वक़्त में आपको ना झुंझुनू जाना पड़ेगा ना आपको नीमकाथाना जाना पड़ेगा। सभी को गुढ़ा आना पड़ेगा।