Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिए सड़क के बयान की फिर से ताजा हुई याद

अवसर था आज उदयपुरवाटी कस्बे में शाकंभरी गेट से गायत्री गौशाला तक बनने वाले गौरव पथ के शिलान्यास का

मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने सड़क का शिलान्यास कर किया सभा को सम्बोधित

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का वह बयान कि सड़क हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिए हेमा मालिनी तो अब बूढी हो गई सड़क कैटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए। इस बयान की याद आज लोगों के जेहन में एक बार फिर से ताजा हो गई। अवसर था उदयपुरवाटी कस्बे में शाकंभरी गेट से गायत्री गौशाला तक बनने वाले गौरव पथ के शिलान्यास का। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा कि गौरव पथ की है सड़क की विजिट करने मुख्यमंत्री के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री और वीआईपी लोग तक आएंगे। इसलिए यह सड़क वैसी बननी चाहिए यह कहकर कुछ क्षण के लिए रुक गए जिसके चलते लोगों के हंसी के ठहाके गूंज उठे और पिछले दिनों हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क के बयान की याद लोगों के जेहन में एक बार फिर से ताजा हो गई। गुढा ने कुछ विराम लेकर फिर कहा कि सड़क वैसी बननी चाहिए जिससे लोगों के ठहाके गूंज उठे वही आगे उन्होंने कहा कि सड़क सुंदर बननी चाहिए सड़क अच्छी बनी चाहिए सड़क के ऊपर पानी इकट्ठा नहीं हो। साथ ही उन्होंने ठेकेदार को कहा कि सड़क का कार्य बारिश से पहले ही पूरा हो जाना चाहिए। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी के साथ नगरपालिका के पार्षद गण भी मौजूद रहे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सड़क की गुणवत्ता की तुलना फ़िल्मी अभिनेत्रियों के गालों से करने पर मंत्री गुढ़ा के बयान ने नेशनल मीडिया में भी जमकर सुर्खिया बटोरी थी।