Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – लापता हुई निजी स्कूल की शिक्षिका झुंझुनूं निवासी प्रेमी के साथ शादी कर लौटी

एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लापता हुई निजी स्कूल की शिक्षिका ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली सुरक्षा की गुहार के लिए एसपी के समक्ष पेश हो गई। फिलहाल लापता शिक्षिका अपने प्रेमी राहुल के साथ रतनगढ़ पुलिस थाना में है। राहुल ने बताया कि युवती के बड़े भाई की शादी में उसकी राहुल से जान-पहचान हुई थी और उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। करीब एक साल से दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में है तथा अब भागकर शादी कर ली। युवती के परिजनों के डर से दोनों चूरू एसपी के समक्ष पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिस पर रतनगढ़ पुलिस दोनों को थाने लेकर आई है।एमकॉम तक पढ़ा राहुल झुंझुनूं जिले के चिड़ावा का रहने वाला है। वहीं युवती रतनगढ़ के वार्ड 35 की रहने वाली है, जो बीए पास है तथा रतनगढ़ की ही एक निजी स्कूल की अध्यापिका है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट