Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – डूमरा ग्राम मामले में नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा और मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

डुमरा ग्राम प्रकरण : जिला कलेक्ट्रेट पर दूसरे दिन धरना जारी, कलेक्टर – एसपी को दिए ज्ञापन

डुमरा ग्राम में गत दिनों प्रदीप मेघवाल युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के डुमरा ग्राम में गत दिनों प्रदीप मेघवाल युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। कल शाम को मृतक के परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर डेरा डाल दिया। इसके बाद से वह आज भी जिला कलेक्टर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। इस संबंध में भीम सेना के संस्थापक अनिल किडदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवार के लोग न्याय की मांग को लेकर उपखंड मुख्यालय के साथ गांव में भी धरना दे चुके हैं और कल से इन्होंने जिला मुख्यालय पर धरना शुरू किया है। इन्होने बताया कि पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना को दुर्घटना बताया जा रहा है लेकिन यह हत्या का मामला है। इसी को लेकर पीड़ित परिवार चाहता है कि पुलिस की जांच हत्या के मामले को लेकर हो। वही आज शाम को धरने पर बैठे हुए विभिन्न संगठनों के लोग एवं परिजनों ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दो प्रमुख मांग है कि मामले को हत्या का मानकर कार्रवाई की जाए साथ ही पीड़ित परिवार की अनुमति के बिना मृतक का पोस्टमार्टम किया गया उन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में मुकुंदगढ़ थाना प्रभारी को हटाने के साथ मामले में संलिप्तता की जाँच करने तथा शव को लेकर जिन लोगो पर मुक्द्म्मे दर्ज किये गए है उनको वापस लेने की मांग की गई है। तथा बिना परिजनों की सहमति के मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग भी की गई है। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे वहीं पुलिस जाब्ता भी इस दौरान मुस्तैदी से तैनात रहा।