Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – अधेड़ पर धारदार हथियारों से हमला करने को लेकर खबर

सब्जी की दुकान पर बैठे अधेड़ पर आधा दर्जन लोगो ने किया हमला

नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कोलसिया बस स्टैंड का है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत कोलसिया गांव के बस स्टैंड पर अधेड़ दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला करने और दुकान को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधा दर्जन युवकों ने मिलकर अधेड़ पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे महावीर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में परिजन महावीर प्रसाद को झुंझुनू बीडीके अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में घायल को जयपुर रैफर कर दिया गया । आपसी रंजिश के चलते यह हमला होना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस के अनुसार कोलसिया निवासी महावीरप्रसाद ने रिपोर्ट दी कि गांव के चौक में उसकी किराना और फल-सब्जी की दुकान दो साल से है। आठ-दस दिन से संदीप तेतरवाल पुत्र भोमाराम तेतरवाल धमकी दे रहा था कि उसे महीने के दस हजार रुपए भत्ता दे अन्यथा टीनशैड वाली दुकान उठा देगा और जान से मार देगा। जब उसे रुपए देने से मना किया तो देर शाम चार बजे संदीप तेतरवाल, ललित दूत समेत आठ-दस अन्य लोग कैंपर और कार में सवार होकर आए और धारदार हथियारों उसपर हमला कर दिया। परंतु वह भाग गया तो उसके गल्ले में रखे पचास हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके बगल वाली दुकान के मालिक महावीरप्रसाद दूत की दुकान में तोडफ़ोड़ की और हथियारों से हमला कर दिया। घायल अवस्था में महावीरप्रसाद को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। आरोपियों ने दुकान व उसके बाहर खड़ी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।