Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News- सुलताना में जर्जर हवेली गिरने को लेकर मिल रही खबर

जर्जर हवेली गिरी पड़ोसी के मकान पर, बड़ा हादसा होते बाल-बाल बचा

हवेली गिरने से घर मे हुआ लाखो रुपयो का हुआ नुकसान

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सुलताना मे बड़ा हादसा होते बाल-बाल बचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जर्जर हवेली एक मकान पर गिर गई। सुल्ताना कस्बे के वार्ड 11 में यह हादसा हुआ। जिसमे जर्जर हवेली निकटवर्ती निवासी नवाब लोहार के घर पर गिर गई। हवेली गिरने से नवाब लोहार के टिनसेड सहित घरेलू सामान को काफी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित नवाब लोहार का कहना है कि कई बार जर्जर हवेली के बारे में इसके मालिकों को सूचना दी गई लेकिन ना तो रिपेयरिंग हुई ना ही इसे हटाया गया । यह हवेली गिरने से उसका लाखों का रुपए का नुकसान हुआ है। हवेली गिरने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।