Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में सड़क हादसे से जुडी मिल रही है खबर

अचानक से ऑटो उछल कर चढ़ा दुकान के आगे बने चबूतरे पर

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में आज खटीकान प्याऊ के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीकान प्याऊ के पास गांधी चौक की तरफ से एक ऑटो आ रहा था और सामने से कुत्ता आ गया। कुत्ता बचाने के चक्कर में ऑटो चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए और उछलकर ऑटो सड़क किनारे स्थित दुकान के लगभग एक डेढ़ फीट ऊंचे चबूतरे के ऊपर आगे का टायर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टैक्सी में महिला सवारी भी थी जिसके पास एक बहुत ही कम उम्र का छोटा बच्चा गोदी में था जो अचानक हुई सड़क हादसे में सकुशल बच गया और ऑटो चालक इसमें बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों ने काफी जद्दोजहद के बाद ऑटो चालक को एक ऑटो को रुकवा कर बीड़ीके अस्पताल के लिए रवाना किया। वहीं लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गनीमत यह रही कि जिस तरीके से ऑटो उछलकर दुकान के चबूतरे के ऊपर चढ़ा लेकिन बच्चा के कुछ भी चोट नहीं आई। वहीं ऑटो में सवार सावरिया तो चली गई और मौके पर स्थानीय लोगों ने व राहगीरों ने इस ऑटो चालक की मदद की। स्थानीय लोगों ने बताया कि आने जाने वाले कई ऑटो चालकों को भी घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं रुके। एक ऑटो चालक को जद्दोजहद के बाद रुकवाया गया और घायल को बीड़ीके अस्पताल के लिए रवाना किया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू