Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – उदयपुरवाटी क्षेत्र से मिल रही है सड़क हादसे से जुडी खबर

पिकअप गाड़ी ने पिता पुत्री को रौंदा, मोटरसाइकिल सवार पिता व पुत्री की मौत

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से सड़क हादसे से जुडी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे गुड़ा ढहर निवासी पिता व पुत्री की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशराम सैनी उम्र 53 वर्ष व पुत्री पूजा सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी पिपली वाला गुडा ढहर जोकि उदयपुरवाटी कोर्ट में किसी कार्यवश आए हुए थे। अपना काम पूर्ण होने के पश्चात वापस गांव जाते समय सामने से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार पिता व पुत्री को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल व पिकअप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता व पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर्स की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पूजा सैनी विवाहित है। जिसके एक पुत्री भी है जिसका पारिवारिक कारणों से कोर्ट में मामला चल रहा है। जिसको लेकर पिता व पुत्री कोर्ट में आए हुए थे। वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ। पूजा के एक 12 महीने की पुत्री भी बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा कर पिता व पुत्री का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान विधायक भगवाना राम सैनी, पौंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, नांगल पूर्व सरपंच अर्जुन लाल वर्मा, पार्षद अजय तसीड़, संदीप सैनी, मदन लाल सैनी सहित सैकड़ो लोग थे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट