Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पिलानी से सामने आ रही है सड़क हादसे से जुडी खबर

चलती कार का फटा टायर, अनियंत्रित होकर कार ने खाई पलटी

झुंझुनू, जिले के पिलानी में बीती शाम एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक व्यक्ति क़ी मौत हो गईतथा 2 व्यक्ति घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आई 10 कार का अचानक टायर फट गया और कार पलटी खा गई। कार में 3 लोग आई 10 कार में सवार थे। वे हरियाणा से राजगढ़ क़ी तरफ NH 709 पर जा रहे थे वहीं पिलानी के रायला के पास हाई वे पर अचानक ही कार का टायर फट गया और गाड़ी पलटी खाती हुई सड़क से निचे जा गिरी। वहीं हादसा होने के बाद वहाँ मौजूद लोगो की मदद से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में 48 वर्षीय जगवीर जाट पुत्र बदरू राम निवासी सांडवा थाना तोशाम क़ी मौत हो गई। वहीं 25 वर्षीय अंकित पुत्र समशेर जाट निवासी विदान, थाना सिवानी जिला भिवानी को गंभीर चोट लगने से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। वहीं 31 वर्षीय संजय पुत्र राजकुमार जाट निवासी गेंड़ावास थाना सिवनी जिला भिवानी को हल्की चोटे आई है। जिनका पिलानी के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू