Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi), विशेष

Video News – नीरेश्वर महादेव और मां दुर्गा की इस्लामपुर में हुई स्थापना

मातृ – पितृ देवो भव शिवालय में शिव परिवार और मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर चार, सांखला कॉलोनी सागर सेठ की हवेली के पास मातृ पितृ देवो शिवालय में शिव परिवार एवं मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य रवि शंकर शर्मा झुंझुनू के सानिध्य में शैलेश शास्त्री, ऋषि शर्मा, विजय शर्मा, आचार्य मनीष शर्मा एवं रामावतार शर्मा के द्वारा पूर्ण करवाया गया। जिसमें प्रथम दिवस पूजा जप और द्वितीय दिवस पर अनाज आदि वास से स्नान, पंचामृत एवं पुष्पआदि वास, फल आदि वास इत्यादि उपरांत रात्रि कालीन शयन आदि वास हुआ। वही तृतीय दिवस पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ डीजे पर कलश यात्रा करते हुए नगर भ्रमण करवाया गया और उसके उपरांत शुभ मुहूर्त पर शिव परिवार एवं मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके बाद यज्ञ कार्य संपन्न किया गया और शाम को संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्य विधि विधान एवं शास्त्रों अनुसार आचार्य रविशंकर शर्मा की टीम ने यजमान नीरज कुमार सैनी के द्वारा संपन्न करवाया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीमती सरला देवी सैनी के आशीर्वाद से उनके सुपुत्रों द्वारा अपने माता-पिता श्रीमती सरला देवी सैनी – स्वर्गीय नत्थूराम सैनी सांखला एवं पितृशक्ति को समर्पित करते हुए मातृ पितृ देवो भव शिवालय एवं मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करवाई गई है। इस संपूर्ण कार्यक्रम में वार्ड नंबर 4 के निवासी गणों के साथ कस्बे के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं का बड़ा योगदान रहा। तीनो दिवस में रात्रि कालीन भजन गंगा का आयोजन भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की विशेषता यह रही की इस कार्य के लिए किसी को भी निमंत्रण नहीं दिया गया स्वयं प्रेरणा से श्रद्धालुओं ने आकर इसमें पूर्ण सहयोग दिया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू