Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पिलानी प्रधान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा, कैलाश मेघवाल ने बताया इसे कांग्रेस और “भाजपा – कांग्रेस” की हार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की पिलानी पंचायत समिति की प्रधान बिरमा देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज पर्याप्त समर्थन के अभाव में गिर गया जिसके चलते अब बिरमा देवी ही प्रधान बनी रहेंगी। वही झुंझुनू जिले के पिलानी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी में छुपी हुई कलह भी अब जगजाहिर हो गई है। भाजपा के कद्दावर नेता सुंदरलाल के सुपुत्र एवं भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने इस अविश्वास प्रस्ताव में प्रधान बिरमा देवी की जीत पर कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा – कांग्रेस की हार हुई है इसमें उन्होंने भाजपा कांग्रेस उस पार्टी को बताया है जो लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में आए थे। वहीं उन्होंने कहा कि आज अपने पराए का पता चल गया है। यह अविश्वास प्रस्ताव पिलानी प्रधान बिरमा देवी के खिलाफ नहीं था बल्कि यह मेरे नेतृत्व पर उठाए गए सवाल को लेकर था। अविश्वास प्रस्ताव में इस जीत को उन्होंने सेमीफाइनल में जीत बताया साथ ही उनका कहना था कि दिसंबर 2023 में हम फाइनल भी जीतेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जता दिया की आने वाले विधानसभा चुनाव से वह भाजपा प्रत्याशी भी होंगे और जीत भी दर्ज करेंगे।

YouTube video