Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – कोरोना लेकर अब झुंझुनू प्रशासन सख्ती के मूड में

जिला मुख्यालय पर निकाला फ्लैग मार्च

झुंझुनू, देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए तथा तीसरी लहर की आशंका को भापते हुए झुंझुनू जिला प्रशासन अब कोरोना के लेकर सतर्क हो गया है। इसी को लेकर आज प्रशासन द्वारा झुंझुनू जिला परिषद से फ्लैग मार्च शुरू किया गया। आमजन में कोरोना को लेकर इससे एक संदेश देने का प्रयास किया गया कि कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना की जाए यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो पुलिस और प्रशासन द्वारा इसके लिए अब सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। उपखंड अधिकारी झुंझुनू शैलेश खेरवा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव देश में दिखना शुरू हो गया है। आज के फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को इसके लिए जागरूक करना है। साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए सख्त संदेश देना भी है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने एवं मास्क का उपयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर, डॉ दयानंद यादव, तहसीलदार अजीत जानू सहित अन्य पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।