Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में एनएसयूआई ने किया जय जवान कैम्पेन का आगाज

प्रदेश व्यापी आह्वान पर किया कैम्पेन का आगाज

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में एनएसयूआई ने आज जय जवान कैम्पेन का आगाज किया। पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज जय जवान कैम्पेन शुरू किया गया है और इसमें केंद्र सरकार द्वारा जो अग्नि वीर के अंतर्गत सेना भर्ती आयोजित की जा रही है इसके बारे में युवाओं को अवगत करवाया जाएगा कि यह युवाओं के लिए गलत व्यवस्था है। पूर्व में हुई भर्तियों में चयनित युवाओं को अभी तक जॉइनिंग भी नहीं दी गई है। इस अवसर पर उनका कहना था कि झुंझुनू सैनिको, शहीदों का जिला माना जाता है। गांव गली में युवा फौजी की तैयारी करते हुए दिखाई देते थे लेकिन इस योजना के आने के उपरांत युवाओं का मनोबल टूट गया है और इस संख्या में काफी गिरावट आई है। अग्नि वीर योजना में जिन युवाओं को जॉइनिंग नहीं दी गई है, जब भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आएगी तो उनकी मुलाकात राहुल गांधी से भी करवाई जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू